मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अलर्ट मोड पर MP, सीएम ने दिए ये निर्देश

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर केंद्र सरकार ने आगाह कर दिया है. ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की कोर ग्रुप की बैठक में संक्रमण की तीसरी लहर की चुनौतियों से निपटने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

By

Published : May 8, 2021, 6:29 AM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की कोर ग्रुप की बैठक में संक्रमण की तीसरी लहर की चुनौतियों से निपटने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने प्रदेश में तैयारियों को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर एमपी अलर्ट

सीएम ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए विशेषज्ञों की समिति बनाने के भी निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा, 'प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी के लिए एक विशेषज्ञों की समिति बनाई जाए, जो यह अध्ययन करेगी कि प्रदेश में इसकी क्या संभावना है, तथा इसके लिए क्या-क्या तैयारियां एवं व्यवस्थाएं की जानी चाहिए.


कोरोना महामारी की वजह से करोड़ों लोग कर रहे हैं खाद्य असुरक्षा का सामना : रिपोर्ट

सीएम शिवराज ने दिए निर्देश

इसके अलावा कोरोना की कोर ग्रुप की समीक्षा बैठक में शिवराज ने निर्देश दिए कि प्रदेश में स्वास्थ्य अधोसंरचना को अधिक से अधिक मजबूत बनाया जाए. साथ ही रेमडेसिविर उत्पादन के भी प्रयास किए जाएं. हर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लग जाएं, इसके अलावा निजी उद्यमियों को ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए प्रेरित करें, इसके लिए सरकार अनुदान दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details