मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्रिमंडल को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं तैयारियां: वीडी शर्मा - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी यह स्पष्ट कर दिया है कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा और इसको लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तैयारियां कर रहे हैं.

VD Sharma
वीडी शर्मा

By

Published : May 23, 2020, 12:02 AM IST

भोपाल। मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलों के बीच प्रदेश अध्यक्ष के सामने नेताओं का दरबार लगने लगा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के सामने अपनी दावेदारी जताने और संगठन में स्थान पाने के लिए बीजेपी के तमाम विधायक और वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक, सांसद लॉबिंग करने प्रदेश अध्यक्ष के दरबार में अपनी हाजिरी लगा रहे हैं.

मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारियां पूरी

दरअसल, ये माना जा रहा है कि अब मंत्रिमंडल का विस्तार और संगठन विस्तार दोनों हो सकते हैं और इसी वजह से प्रदेश बीजेपी कार्यालय पर नेताओं और विधायकों को देखा जा रहा है, अपनी जुगत लगाने के लिए अब नेताओं ने अपनी लॉबिंन करना शुरू कर दी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी यह स्पष्ट कर दिया है कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा और इसको लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तैयारियां कर रहे हैं.

आपको बता दें कि आने वाले समय में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, ऐसे में मंत्रिमंडल का विस्तार भी इस चुनाव की दृष्टि से जोड़कर देखा जा रहा है. जिन क्षेत्रों में उपचुनाव होना है, वहां के लोगों को ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व मिले ताकि जीत बीजेपी के प्रत्याशियों की हो. कुल मिलाकर कोरोना और लॉकडाउन में लगे नेता अब अपनी तैयारियों में जुटे नजर आने लगे हैं. इसीलिए आए दिन मध्यप्रदेश बीजेपी कार्यालय पर विधायक, सांसद और नेताओं का जमावड़ा लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details