भोपाल। कोरोना संक्रमण काल के विपरीत समय में प्रदेश में उद्योगों को लगातार बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश में 1891 सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योगों का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थापित हो रहीं इन इकाइयों से 50,726 युवाओं को रोजगार मिलेगा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों में बिजली की दरों पर लगने वाले ब्याज की राशि में सरकार उन्हें राहत देगी.
सीएम की अपील युवा अपने धंधे स्थापित करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी क्षेत्रों को सरकारी क्षेत्र में नौकरी नहीं दी जा सकती. सरकार का फोकस उद्योगों को बढ़ावा देने का है. प्रदेश सरकार प्रदेश की अधोसंरचना को विकसित करने के लिए कई दिशाओं में काम कर रही है. सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योगों से ही आता है. बड़े उद्योगों में रोजगार सीमित संख्या में ही पैदा होते हैं. बड़े उद्योगों की उपयोगिता से इनकार नहीं किया जा सकता लेकिन लघु और कुटीर उद्योगों का जाल बिछाना हमारा सपना है. मुख्यमंत्री ने कहा खरगोन और बालाघाट में चल रहीं कई छोटी इकाइयां विदेशों तक में निर्यात कर रही हैं. मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपील की है की छोटे-छोटे उद्योग धंधे स्थापित करने करने के बारे में गंभीरता से सोचें.