भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय स्तर पर एमपी का प्रतिनिधित्व कर रहे मंत्रियों से प्रदेश के हालातों को लेकर चर्चा की. वर्चुअल मीटिंग में सीएम ने केन्द्रीय मंत्रियों से कोरोना से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की. इस वर्चुअल मीटिंग में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल, केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और केन्द्रीय सामाजिक न्याय और उत्थान मंत्री थावरचंद गहलोत मौजूद थे.
किल कोरोना अभियान पर हुई चर्चा
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आयोजित मीटिंग में सीएम ने केन्द्रीय मंत्रियों को कई मुद्दों की जानकारी दी. जिसमें प्रदेश सरकार के विशेष प्रयासों, कोरोना कर्फ्यू, किल कोरोना अभियान, कोरोना संक्रमण खत्म करने की रणनीति, टेस्टिंग, टीकाकरण, योग से निरोग, इंजेक्शन और ऑक्सीजन की आपूर्ति के संबंध में जानकारी दी.