भोपाल। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है, इस व्यवस्था में सबसे अहम भूमिका प्रदेश के डॉक्टर निभा रहे हैं, जो लगातार अस्पतालों में मरीजों का इलाज करने में लगे हैं, लेकिन डॉक्टरों के सामने भी कई तरह की परेशानियां आ रही हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने डॉक्टरों के साथ भी प्रदेश की स्थिति की समीक्षा की है.
समीक्षा के दौरान सीएम ने निजी अस्पतालों के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को भी 50 लाख रुपए का सुरक्षा कवच दिए जाने की घोषणा की है. इसके अलावा अब संक्रमण से ग्रसित मरीज की मृत्यु होने के बाद रिपोर्ट आने तक शव को मर्चुरी में नहीं रखा जाएगा, पुराने आदेश को सीएम ने निरस्त कर दिया है, नए आदेश के तहत उन्होंने साफ कर दिया है कि रिपोर्ट का इंतजार न करते हुए उसका अंतिम संस्कार किया जा सकता है, लेकिन सोशल डिस्टेंस का पालन सभी को करना होगा.
निजी चिकित्साकर्मियों का भी होगा बीमा