भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भावुक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि 'आज रक्षाबंधन के पर्व पर पहली बार मैं अपनी बहनों से दूर हूं, लेकिन भावनात्मक रूप से अपने हृदय से अपनी बहनों के ही पास हूं. बहनों मैं सदैव आपके कल्याण और समृद्धि के लिए कार्य करता रहूं, यही आशीर्वाद अपने भाई को दें'.
रक्षाबंधन पर सीएम ने की बहनों से अपील, भाइयों से मास्क लगाने और 6 फीट की दूरी का लें वचन - सीएम शिवराज ने रक्षाबंधन पर किया ट्वीट
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना काल के दौरान रक्षाबंधन के पर्व पर प्रदेश की बहनों से अपील करते हुए कहा कि आप भाइयों से मास्क लगाने और 6 फीट की दूरी का वचन लें.
सीएम ने अपील की है कि जो बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध रही हैं. वो भाइयों से वचन लें कि मास्क लगायेंगे. 6 फीट की रक्षा दूरी बनायेंगे और कोरोना से बचाव में पूरी सजगता रखेंगे. जो बहनें भाइयों को प्रत्यक्ष में नहीं मिल पा रही हैं, वो फोन पर यही वचन लें कि कोरोना से बचाव में हर भाई पूरी सावधानी और सतर्कता रखे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं. सीएम अस्पताल से ही सरकार के काम-काज देख रहे हैं. साथ ही वो लगातार अधिकारियों को निर्देश भी दे रहे हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान को आज अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली थी, लेकिन तीसरी जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई, अब लिहाजा उन्हें अभी एक सप्ताह और अस्पताल में ही रहना होगा.