मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वनवासियों को सीएम शिवराज ने बांटे पट्टे, बताया पर्यावरण का सच्चा रक्षक

मध्यप्रदेश में 'वनाधिकार उत्सव' के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वनवासियों को बांटे पट्टे. आदिवासियों को बताया. वनों और पर्यावरण का सच्चा रक्षक. कहा- 'आपकी सुख, शांति और हितों की रक्षा के लिए मैं प्रतिबद्ध'

Forest rights festival program
वनाधिकार उत्सव कार्यक्रम

By

Published : Sep 19, 2020, 4:58 PM IST

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस सप्ताह पर लगातार बीजेपी अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर रही है. आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिन वनवासियों के पास जमीन के पट्टे नहीं थे. ऐसे करीब 23000 वनवासियों को वन अधिकार पत्र वितरित किए. साथ ही इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश भर से आदिवासी समुदाय के लोग जुड़े. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन लोगों को पट्टे दिए गए हैं उनके लिए जल्द से जल्द तालाबों और कुओं की व्यवस्था की जाए.

वनाधिकार उत्सव कार्यक्रम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज राजधानी के जनजातीय संग्रहालय में आयोजित वनाधिकार उत्सव में शामिल हुए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए धार गुना और अनूपपुर के वनवासियों से भी चर्चा की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वनवासियों को पट्टे देने के मामले में मध्य प्रदेश पहले स्थान पर है. अब तक तीन लाख से ज्यादा पट्टे प्रदान किए गए हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 3 साल के अंदर सभी को पक्के मकान भी बना कर दिए जाएंगे.

केंद्रीय कृषि अध्यादेश पर विपक्ष फैला रहा भ्रमः शिवराज

केंद्रीय कृषि अध्यादेश पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस अध्यादेश को लेकर विपक्ष के कुछ मित्र भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. किसी भी कृषि उपज मंडी को बंद नहीं किया जाएगा. किसान चाहे तो मंडी में अनाज बेचे और अगर उन्हें मंडी में अनाज नहीं बेचना है तो वह बाध्य नहीं है. सीएम ने कहा कि कुछ दल भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. लेकिन मैं आश्वस्त करता हूं कि मंडियों को बंद नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details