भोपाल।आज पूरे भारत देश में भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. जहां बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांध रहीं हैं. इसी बीच भोपाल चिरायु अस्पताल में भर्ती मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की राखी बंधवाते हुए तस्वीर सामने आई है. जहां उन्होंने अपने वार्ड में ड्यूटी कर रही एक नर्स से अपनी कलाई पर राखी बंधवाई है. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
सीएम ने कहा कि 'रक्षाबंधन के पावन अवसर पर अस्पताल में मेरे वॉर्ड में पदस्थ कोरोना योद्धा, बहन सरोज ने बड़े स्नेह से मुझे राखी बांधी. ईश्वर से उनके सुखद और मंगलमय जीवन की कामना करता हूं. मेरा यह जीवन बहनों के कल्याण और मध्यप्रदेश के उत्थान के लिए समर्पित है.'
सीएम बहन से बात करके हुए भावुक
रक्षाबंधन की बधाई के साथ-साथ सीएम शिवराज ने दुख भी व्यक्त किया. उन्होंने कहा- मैं आज जिन बहनों से नहीं मिल सका, उन सब को भी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देता हूं, अगला रक्षाबंधन हम मिलकर धूमधाम से मनाएंगे. इस मौके पर अपनी बहन शशि को याद करत हुए उन्होंने कहा कि 'आज बहन शशि ने फोन पर ही राखी के पावन त्योहार की शुभकामनाएं दीं. बहन और भाई का पवित्र बंधन और स्नेह ऐसा होता है कि जब आज हम नहीं मिल सके, तो दोनों फोन पर ही भावुक हो गये. बहन शशि और प्रदेश की सभी बहनों को रक्षा बंधन की बहुत-बहुत बधाई.'
सीएम शिवराज ने अस्पताल में बंधवाई राखी
अर्चना सिंह ने शिवराज को बांधी राखी
इसके अलावा सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया की पत्नी अर्चना भदौरिया ने भी सीएम शिवराज सिंह को राखी बांधी. इस दौरान सीएम ने कहा- 'बहन अर्चना ने आज अस्पताल में मुझे राखी बांधने का अनुरोध किया तो मैं रोक नहीं पाया. बता दूं की अर्चना स्वयं भी कोरोना पॉजीटिव हैं और अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती हैं. मैं मेरी बहन के शीघ्र स्वस्थ होने और मंगलमय जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.'
बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तीसरी कोरोना रिपोर्ट भी रविवार रात को पॉजिटिव आई है. वे बीते नौ दिनों से भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं. सोमवार को रक्षाबंधन के दिन उनकी छुट्टी की संभावना थी, लेकिन इसे फिलहाल टाल दिया गया है. सीएम अस्पताल से ही सरकारी कार्यों को निपटा रहे हैं. इसी कड़ी में आज उन्होंने अस्पताल में भी रक्षा बंधन का त्योहार भी मनाया है.