मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनलॉक 1.0 के बाद बढ़े कोरोना के मामले, सीएम ने की सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील - मध्यप्रदेश में बढ़े कोरोना के मामले

अनलॉक 1.0 के बाद प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चिंता जाहिर की है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन में दी गई ढील का मतलब ये नहीं कि कोरोना खत्म हो गया है. सभी लोग सावधानी बरतें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

cm-shivraj-singh-chauhan-appeals-to-people-to-maintain-social-distancing
सीएम शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Jun 4, 2020, 6:02 PM IST

भोपाल। प्रदेश में अनलॉक 1.0 के बाद कोरोना वायरस की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए पूरी सावधानी रखें. सीएम ने कहा कि अभी ये संकट पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. प्रदेश की अर्थव्यवस्था और लोगों के जीवन-यापन को देखते हुए अनलॉक 1.0 में कई तरह की छूट दी गईं हैं, लेकिन छूट के बाद कहीं-कहीं ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं. जहां गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा.

मुख्यमंत्री की लोगों से अपील
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग और फेस मास्क का इस्तेमाल करें. बार-बार हाथ धोएं. लोगों से हाथ मिलाने के स्थान पर नमस्कार जैसी आदतों को अमल में लाएं. साथ ही घर से जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें. अगर बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी तो परेशानी हो जाएगी. ये बीमारी अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है.

कोरोना के इलाज के लिए हर जिले में कोविड-19 अस्पताल बनाए गए हैं. प्रदेश में 21 टेस्टिंग लैब हैं. जहां हर दिन 6000 टेस्ट की क्षमता विकसित हो चुकी है. प्रदेश कोरोना से रिकवरी रेट के मामले में देश के शीर्ष राज्यों में शामिल है. आम लोगों को परेशानी न हो इसके लिए सभी जरूरी सामानों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है, लेकिन कोरोना से बचाव पर लोगों को ध्यान देना होगा लापरवाही ना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details