भोपाल। टोक्यो में होने वाले ओलंपिक में भारतीय दल की जीत की कामना के लिए खिलाड़ियों ने प्लांटेशन किया. टीटी नगर स्टेडियम परिसर के सामने इन सभी ने नीम, आम और पीपल के पेड़ लगाकर एक और पर्यावरण का संदेश दिया. दूसरी और खिलाड़ियों की जीत की कामना की. वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी पौध रोपण किया.
23 जुलाई से होगा शुभारंभ
23 जुलाई से टोक्यो में खेलों के महाकुंभ ओलंपिक का शुभारंभ होना है. ऐसे में भारतीय दल में मध्य प्रदेश के भी खिलाड़ी शामिल हैं. खिलाड़ियों की जीत की कामना के लिए तरह-तरह के प्रमोशन और कार्यक्रम किए जा रहे हैं. भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में रहने वाले खिलाड़ियों ने भारतीय टीम की जीत की कामना के लिए पौधे लगाए. स्टेडियम परिसर के सामने ही खिलाड़ियों ने आम, पीपल के साथ ही नीम के पौधे लगाए.