भोपाल| कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बुधवार को देर रात हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते जो भक्तों में उल्लास मंदिरों और सड़कों पर दिखाई देता था वह इस बार पूरी तरह से नदारद रहा है. मुख्यमंत्री निवास पर कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सीएम शिवराज सिंह पत्नी साधना सिंह के साथ पूजा-पाठ किए. मुख्यमंत्री निवास में कृष्णजन्म से लेकर उनके गोवर्धन पर्वत उठाने तक की झांकी का मंचन किया गया था, इस साल परिवार की उपस्थिति में ही सीएम ने जन्माष्टमी का पर्व मनाया है .
बता दे कि कोरोना संक्रमण का असर इस वर्ष मुख्यमंत्री निवास पर भी दिखाई दिया. जहां पिछले 13 वर्षों से सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा भव्य आयोजन के साथ जन्माष्टमी मनाई जाती थी, और स्वयं आगे होकर शिवराज सिंह चौहान मटकी भी फोड़ा करते थे, लेकिन इस बार मुख्यमंत्री निवास का नजारा पूरी तरह से बदला हुआ था.