भोपाल।खराब मौसम की वजह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सागर दौरा रद्द हो गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुरखी विधानसभा के राहतगढ़ में सोयाबीन की फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने जाने वाले थे, लेकिन खराब मौसम की वजह से उन्हें अपना दौरा निरस्त करना पड़ा है. अब मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेंगे.
सागर की सुरखी विधानसभा में उपचुनाव होना है, जहां से पूर्व में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे गोविंद सिंह राजपूत बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ेंगे, इस चुनाव में जीत हार ही उनका भविष्य तय करेगा. यही वजह है कि वे लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं और कार्यक्रमों के माध्यम से क्षेत्र की जनता को अपनी ओर करने की कोशिश में जुटे हैं.
इस सीट से कांग्रेस ने अब तक अपना प्रत्याशी तो घोषित नहीं किया है, लेकिन अंदर खाने कांग्रेस भी क्षेत्र में अपनी सक्रियता निरंतर बढ़ा रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाल ही में किसानों की फसलों को हुए नुकसान के विषय में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था और जल्द सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की थी.