मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM शिवराज सिंह ने मेरी सुरक्षा मेरा मास्क कैंपेन के तहत शुरु किया अभियान - CM Shivraj Singh appealed to the public

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने घर से मास्क पहनाने की शुरूआत की. इस दौरान सीएम शिवराज ने पत्नी साधना और दोनों बेटों को मास्क लगाकर अभियान का शुभारंभ किया.

appealed to the public to wear masks
पत्नी साधना को मास्क पहनाते सीएम शिवराज

By

Published : Apr 5, 2021, 8:14 PM IST

Updated : Apr 5, 2021, 11:05 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आनंद नगर से मास्क लगाने तथा कोरोना संबंधी सभी सावधानियों का पालन करने की जनता से अपील करने के लिए खुले वाहन में सवार होकर सड़कों पर निकले. उन्होंने जगह-जगह जाकर लोगों से कहा कि मैं आपका सेवक आपसे हाथ जोड़ कर अपील करता हूं कि कोरोना को हराने के लिए मास्क अवश्य लगाएं, एक दूसरे के बीच सुरक्षित दूरी रखें तथा बार-बार हाथ धोएं एवं सैनिटाइज करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं लॉकडाउन नहीं चाहता क्योंकि इससे उद्योग धंधे चौपट हो जाते हैं इसलिए लोग अपनी सुरक्षा करने के लिए मास्क जरूर लगाएं.

बेटे को मास्क पहनाते सीएम

कोरोना के खिलाफ जनअभियान में हर व्यक्ति शामिल हो

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से सिर्फ सरकार अपने स्तर पर नहीं निपट सकती. इसके लिए लोगों को भी अपना पूरा सहयोग देना होगा. यह हमारा कर्तव्य एवं सामाजिक जिम्मेवारी है. कोरोना के खिलाफ अभियान में हर व्यक्ति शामिल हो. जन जागरूकता एवं सभी के सक्रिय सहयोग से ही हम कोरोना को एक प्रभावी रुप से शीघ्र हरा पाएंगे। इस अभियान में स्वयं शामिल हों, अपने परिवार को शामिल करें तथा दूसरों को प्रेरित करें.

भोपाल की सड़कों पर उतरे सीएम शिवराज सिंह

मास्क नहीं तो बात नहीं, मास्क नहीं तो सामान नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए दो महत्वपूर्ण कार्य करें "मास्क नहीं तो बात नहीं", "मास्क नहीं तो सामान नहीं" आप किसी भी ऐसे व्यक्ति से बात ना करें जो मास्क ना लगाए हो. यदि आप सामान लेने बाजार जाते हैं और दुकानदार ने मास्क नहीं लगाया है तो आप उस दुकानदार से सामान ना खरीदें. ऐसे ही यदि आपकी दुकान पर कोई सामान लेने आता है और उसने मास्क नहीं लगाया है तो उसे सामान देने से इंकार कर दें.

सांकेतिक चित्र

संकट बड़ा है, पूरी सावधानी रखें

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. हमने कोरोना की जांच, उपचार आदि की पूरी व्यवस्था अस्पतालों में की है. परंतु हम चाहते हैं कि कोरोना का संक्रमण फैले ही नहीं. इसके लिए आवश्यक है कि आप सभी मास्क लगाने आदि सभी सावधानियों का पालन करें.

Last Updated : Apr 5, 2021, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details