भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आनंद नगर से मास्क लगाने तथा कोरोना संबंधी सभी सावधानियों का पालन करने की जनता से अपील करने के लिए खुले वाहन में सवार होकर सड़कों पर निकले. उन्होंने जगह-जगह जाकर लोगों से कहा कि मैं आपका सेवक आपसे हाथ जोड़ कर अपील करता हूं कि कोरोना को हराने के लिए मास्क अवश्य लगाएं, एक दूसरे के बीच सुरक्षित दूरी रखें तथा बार-बार हाथ धोएं एवं सैनिटाइज करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं लॉकडाउन नहीं चाहता क्योंकि इससे उद्योग धंधे चौपट हो जाते हैं इसलिए लोग अपनी सुरक्षा करने के लिए मास्क जरूर लगाएं.
कोरोना के खिलाफ जनअभियान में हर व्यक्ति शामिल हो
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से सिर्फ सरकार अपने स्तर पर नहीं निपट सकती. इसके लिए लोगों को भी अपना पूरा सहयोग देना होगा. यह हमारा कर्तव्य एवं सामाजिक जिम्मेवारी है. कोरोना के खिलाफ अभियान में हर व्यक्ति शामिल हो. जन जागरूकता एवं सभी के सक्रिय सहयोग से ही हम कोरोना को एक प्रभावी रुप से शीघ्र हरा पाएंगे। इस अभियान में स्वयं शामिल हों, अपने परिवार को शामिल करें तथा दूसरों को प्रेरित करें.