भोपाल। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के चलते देश को लॉकडाउन कर दिया गया है, दो दिनों से लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों में लॉकडाउन के कारण कालाबाजारी भी बढ़ गई है. समाज में लगातार पैनिक फैल रहा है, जिसे देखते हुए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना से लड़ने के लिए जनता से लॉकडाउन में सहयोग करने की अपील की है, साथ ही उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, जनता को परेसान होने की जरूरत नहीं है, हर जरूरी सामान घर तक पहुंचाया जाएगा.
लेखानुदान हुआ स्थगित
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायकों से कोरोना के खिलाफ जंग में सहयोग देने की अपील की है, साथ 27 मार्च को पेश होने वाले लेखानुदान को स्थगित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि, हम कोरोना से लड़ने के लिए ऑर्डिनेंस लाकर धन की व्यवस्था करेंगे. साथ ही विधायकों से उन्होंने कहा कि, इस संकट से निपटने हेतु मैं एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दे रहा हूं, आपसे भी अपील है कि, आप भी योगदान दीजिए.
जनता लॉकडाउन का करे पालन
एक और ट्वीट करते हुए सीएम ने कहा है कि जो लोग घरों के बाहर घूम रहे हैं, वे नादानी कर रहे हैं. वे खुद तो अपनी जान जोखिम में डाल ही रहे हैं, साथ ही अपने पत्नी- बच्चों, भाई-बहनों, माता-पिता की ज़िंदगी को भी खतरे में डाल रहे हैं. उन्होंने जनता से अपील की है की, अपने घरों में ही रहें, मैं आप सभी तक सभी जरूरी वस्तुएं पहुंचाऊंगा.
जनप्रतिनिधि रहें जनता के संपर्क में- शिवराज
प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा है की, 'मैं सभी विधायकों, सांसदों और जनप्रतिनिधियों से अपील करता हूं कि, जो जहां हैं, वहीं रहें, इस महामारी से लड़ने हेतु खुद को समर्पित करें,फोन के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र की जनता से संपर्क कर उन्हें लॉकडाउन का पालन करने हेतु आग्रह करें.
शपथ के बाद ही कोरोना को माना चुनौती
बता दें, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शपथ लेने के साथ ही कह चुके हैं की, प्रदेश की पहली चुनौती कोरोना से लड़ना है, जिसके लिए उन्होंने शपथ लेने के तुरंत बाद ही वल्लभ भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की और कोरोना को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की.