भोपाल। प्रदेश के शहरी पथ व्यवसायियों के खातें में एक-एक हजार रुपए की अनुदान राशि अंतरित की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने प्रदेश के 6 लाख 10 हजार पथ व्यवसायियों के खातों में 61 करोड़ की राशि सीधे बैंक खातों में जमा की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लोगों से अपील की है कि पैसा निकालने के लिए बैंकों में भीड़ न लगाएं.
सीएम ने की लोगों अपील
मुख्यमंत्री ने पथ व्यवसायियों को वर्चुअल माध्यम से संबांधित करते हुए कहा कि कोरोना की वजह से फिलहाल बाजार बंद हैं, लेकिन लोगों की सतर्कता और संयम से यह कठिन दौर भी गुजर जाएगा और हम सभी मिलकर कोरोना की इस लड़ाई में जीतेंगे. सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि यह बेहद कठिन दौर है. कोरोना से बचाव का सभी पूरा ध्यान रखें. इसके लक्षणों को नजरअंदाज बिलकुल भी न करें. यदि कोई इसके लक्षण हैं, तो तुरंत टेस्ट कराएं और दवा की किट लेकर इसे खाना शुरू करें. समय रहते दवा शुरू कर दी जाए तो कोरोना को आसानी से हराया जा सकता है.