भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के संबंध में रोडमैप तैयार करने के लिए आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के अनुरूप हमारी सरकार 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में अनेक निर्णय लिए गए हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मूलभूत सुविधाओं (इंफ्रास्ट्रक्चर) पर केंद्रित आज के वेबिनार के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प और आह्वान किया है. इसी क्रम में हम मध्यप्रदेश को भी आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं. वेबिनार के जरिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं, ताकि इसके लिए रोडमैप तैयार किया जा सके और फिर सरकार इस पर अमल करेगी. वेबिनार में विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञ भी अपने विचार व्यक्त करेंगे.