मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हमारी सरकार 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' बनाने के लिए प्रतिबद्ध : सीएम शिवराज सिंह

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के संबंध में रोडमैप तैयार करने के लिए वेबिनार का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के अनुरूप हमारी सरकार 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

WEBINAR
वेबिनार

By

Published : Aug 7, 2020, 1:27 PM IST

Updated : Aug 7, 2020, 1:39 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के संबंध में रोडमैप तैयार करने के लिए आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के अनुरूप हमारी सरकार 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में अनेक निर्णय लिए गए हैं.

वेबिनार का आयोजन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मूलभूत सुविधाओं (इंफ्रास्ट्रक्चर) पर केंद्रित आज के वेबिनार के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प और आह्वान किया है. इसी क्रम में हम मध्यप्रदेश को भी आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं. वेबिनार के जरिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं, ताकि इसके लिए रोडमैप तैयार किया जा सके और फिर सरकार इस पर अमल करेगी. वेबिनार में विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञ भी अपने विचार व्यक्त करेंगे.

सीएम ने कहा कि कोविड-19 ने अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी. लेकिन हम हाथ पर हाथ रखकर बैठ नहीं सकते. कल ही मैंने राजस्व विभाग की समीक्षा की है, हम अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए लगातार उपाय खोज रहे हैं. तीन साल में मध्यप्रदेश कैसे आत्मनिर्भर बने इस पर आपके साथ रोडमैप तैयार करेंगे. 15 अगस्त को मेरा जो संबोधन होगा उसमें भी आपके सुझावों के अनुसार आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की रूपरेखा जनता के सामने रखूंगा.

वेबिनार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत, राज्य सरकार के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हो रहे हैं. वेबिनार अगले तीन चार दिनों तक चलेंगे और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने से जुड़े अलग अलग विषयों पर चर्चा होगी.

Last Updated : Aug 7, 2020, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details