भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार अब प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के लिए नया प्रयोग करने जा रही है, जिसके तहत अब प्रदेश में रोजगार के लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स बनाने की बात कही है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, टूरिज्म और गौ कैबिनेट के बाद अब प्रदेश में युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिए मंत्रियों के समूह का गठन किया जाएगा, क्योंकि रोजगार देना किसी एक विभाग के बस की बात नहीं है. प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है.
टूरिज्म और गौ कैबिनेट के बाद रोजगार के लिए बनेगा ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्सः सीएम शिवराज
प्रदेश सरकार अब एक ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स बनाने जा रही है. जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल में इसकी घोषणा की.
दरअसल प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए शिवराज सरकार ने मंत्रियों के समूह का गठन किया है, जिसके बाद गौ संवर्धन के लिए एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों का समूह बनाया. अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स बनाने जा रहे हैं. प्रदेश बीजेपी कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि, प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है. अब इसके लिए एक मंत्रियों का समूह बनाया जाएगा. ताकि प्रत्येक युवा को उसके शैक्षणिक योग्यता के अनुसार रोजगार दिया जा सके. अलग-अलग विभाग एक साथ मिलकर युवाओं को रोजगार देने के लिए खाका तैयार करेंगे. इसके लिए टूरिज्म संस्कृति और कौशल विकास एमएसएमई जैसे विभाग शामिल होंगे.
दरअसल मध्य प्रदेश सरकार अब नए प्रयोग कर प्रदेश में राजस्व बढ़ाने और युवाओं को रोजगार देने की कोशिश में है. इसके लिए प्रदेश सरकार टूरिज्म को लेकर भी नए प्रयोग कर रही है, तो वहीं प्रदेश के युवाओं को रोजगार कैसे मिले, इसको लेकर भी मंत्रियों के समूह बनाकर योजना बनाने जा रही है.