भोपाल। सिविल सर्विस डे (Civil Service Day) पर आज कोरोना से लड़कर मानव सेवा करने वाले कोरोना वॉरियर्स को पूरा देश सलाम कर रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज से लेकर प्रदेश के कई नेता भी फ्रंट लाइन वॉरियर्स को शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनके स्वास्थ्य के लिए भी प्रार्थना कर रहे हैं.
सीएम शिवराज सिंह चौहान
प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिविल सर्विस डे पर देश और प्रदेश में कोरोना की लड़ाई लड़ने वाले डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, पुलिस और सफाई मित्रों को शुभकामनाएं दी हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया
पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- 'आज #CivilServiceDay पर, मैं बहादुरी से लड़ने वाले सभी बहादुर सिविल सेवकों को सलाम करता हूं, जैसे कि फ्रंटलाइन #coronawarriors, इस कठिन समय में आपकी सेवा की लगन प्रेरणादायक है और ये हमारे लोगों को बहुत जरूरी ताकत देती है.