भोपाल। आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए 4 माह में किए गए प्रयासों को अब और अधिक व्यवस्थित रूप दिया जाएगा. आने वाले 3 साल में मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक बेहतर रोड मैप की जरूरत है, जो विभिन्न आर में विद्वानों से प्राप्त सुझावों और मंथन से तैयार होंगे. वेबिनार का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इसी सप्ताह इस रोड मैप की खूबियों से जनता को अवगत कराया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस पर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए रणनीति को लोगों के सामने रखा जाएगा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वेबिनार में नीति आयोग के वरिष्ठ पदाधिकारियों, विषय विशेषज्ञों के दौरान राज्य के अधिकारियों सहित करीब डेढ़ सौ प्रतिनिधियों को संबोधित किया. वेबीनार के पहले दिन बहुत एक अधोसंरचना के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में विचार विमर्श भी शुरू हुए. इसमें प्रमुख रूप से नीति आयोग, विश्व बैंक, टाटा पावर अदानी, लॉजिस्टिक लिमिटेड, नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड, आईआईटी चेन्नई, वाटर ऐड इंडिया सहित कई संस्थानों के पदाधिकारी शामिल हुए.