मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM ने दी महाष्टमी की शुभकामनाएं, विजयादशमी पर दो दिन का होगा अवकाश - CM congratulated for Mahashtami

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाष्टमी के पावन पर्व पर प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही सीएम ने बताया कि, विजयादशमी के लिए 25 और 26 अक्टूबर को शासकीय अवकाश रहेगा.

cm
सीएम

By

Published : Oct 23, 2020, 2:15 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता को महाष्टमी के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. सीएम का कहना है कि, देवी मां से यही प्रार्थना है कि सुख-समृद्धि और ऋद्धि-सिद्धि मध्यप्रदेश और देश की जनता के जीवन में आएं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि, विजयादशमी 25 और 26 अक्टूबर को मनाई जा रही है, उनका कहना है कि, 25 अक्टूबर को रविवार होने की वजह से अवकाश तो रहेगा ही, लेकिन मध्यप्रदेश सरकार ने ये फैसला किया है कि, 26 अक्टूबर को भी सोमवार के दिन विजयादशमी के मौके पर शासकीय अवकाश रहेगा. ताकि विजयादशमी का पर्व लोग परंपरा के अनुसार मना सकें.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि, विजयादशमी के लिए लोग कई बार अपने गांव भी जाते हैं, ऐसे में जो शासकीय कर्मचारी हैं वे ठीक ढंग से परंपरा का निर्वाहन कर सकेंगे, इसलिए सरकार ने ये फैसला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details