मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आर्थिक पैकेज से MP को भी मिलेगा फायदा, देश बनेगा स्वावलंबी- CM शिवराज - आर्थिक पैकेज से MP को भी मिलेगा फायदा

MSME को आर्थिक पैकेज दिए जाने का स्वागत करते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का दिल है और इस पैकेज का फायदा प्रदेश को जरूर होगा.

CM Shivraj
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

By

Published : May 13, 2020, 7:53 PM IST

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम(MSME) को आर्थिक पैकेज दिए जाने का स्वागत करते हुए कहा है कि इसका फायदा मध्यप्रदेश को भी मिलेगा. मध्यप्रदेश देश का दिल है. प्रदेश में श्रम सुधारों ने बड़े सुधार किए हैं और उम्मीद है कि इससे प्रदेश में नए उद्योग आएंगे और पैकेज की वजह से मध्यप्रदेश को फायदा पहुंचेगा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम(MSME) को सरकार ने आर्थिक पैकेज देकर जो मदद की है, उससे देश के लघु, मध्यम और कुटीर उद्योग नए सिरे से खड़े होंगे. एमएसएमई में रोजगार के संसाधन बढ़ेंगे और देश स्वावलंबन की तरफ बढ़ेगा. मुख्यमंत्री ने आर्थिक पैकेज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि 200 करोड़ तक के टेंडर ग्लोबल नहीं होंगे. इस फैसले से लघु उद्योगों को ताकत मिलेगी.

उन्होंने कहा कि ये पैकेज सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम को नए सिरे से खड़ा करने का है. ये रोजगार बढ़ाने का विराट अभियान है और कोरोना की वजह से जो नुकसान हुआ है, उससे ये सेक्टर ना सिर्फ उबरेगा, बल्कि मजबूत भी होगा. ये पैकेज क्रांतिकारी साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details