मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्रिमंडल विस्तार पर सीएम शिवराज का बड़ा बयान, कहा- सभी तैयारियां पूरी जल्द होगा गठन - MP cabinet expansion soon

प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार पर सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, इसको लेकर सभी तैयारियां हो चुकी हैं.

-bhopal
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Jun 24, 2020, 12:45 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार जल्द होने जा रहा है. इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की है. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, इसको लेकर सभी तैयारियां हो चुकी हैं. केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा के बाद प्रदेश में मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

पिछले कई दिनों से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चाएं चल रही हैं. लेकिन आज खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल विस्तार की बात करते हुए कहा कि इसको लेकर प्रदेश संगठन से चर्चा हो चुकी है. केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा के बाद प्रदेश में नए मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा.

मंत्रिमंडल के गठन को लेकर बैठक में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत, प्रदेश के कद्दावर नेता और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा शामिल हुए थे. माना जा रहा है कि राज्यपाल लालजी टंडन के अस्वस्थ होने के चलते अब सरकार प्रभारी राज्यपाल से शपथ ग्रहण कराने की तैयारी में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details