भोपाल।मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल व कॉलेज के आसपास के साथ ही छोटी दुकानों पर ड्रग्स की शिकायत मिलती हैं. ये हमारी युवा पीढ़ी को खोखला करने का षड्यंत्र है. इससे हमें युवा पीढ़ी को बचाना है. सीएम ने अफसरों को नसीहत देते हुए कहा कि मुखबिर तंत्र को सक्रिय कीजिये. समाज से ये अभिशाप पूरी तरह से समाप्त करना है. इसकी मैं लगातार समीक्षा करूंगा.
अवैध शराब बिकी तो एसपी व थानेदार जिम्मेदार :सीएम शिवराज ने साफ लहजे में कहा कि अगर अवैध शराब बिकती मिली तो एसपी और थानेदार के खिलाफ कार्रवाई होगी. किसी भी जिले में ड्रग्स व अवैध शराब की बिकवाली होगी तो सहन नहीं किया जाएगा. आरोपी पकड़े जाने पर एसपी व थानेदार और ऊपर के अधिकारी जिम्मेदार होंगे. उन पर एक्शन लेंगे. सीएम ने कहा कि हुक्का लाउंज कई तरह की ऐसी गतिविधियों कर रहे हैं जो बच्चों को गलत दिशा में ले जा रहे हैं. हुक्का लाउंज के नाम पर कुछ भी गड़बड़ हो, ये हम होने नहीं देंगे. कहीं भी हुक्का लाउंज न चले, तत्काल बंद हों.