मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सूडान में फंसे MP के 7 लोग सुरक्षित दिल्ली पहुंचे, CM शिवराज ने PM मोदी को सराहा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संकटग्रस्त सूडान में फंसे कई भारतीयों में मध्य प्रदेश के 7 लोग सुरक्षित भारत पहुंच गए हैं. सीएम शिवराज ने अफ्रीकी राष्ट्र से 7 व्यक्तियों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और टिप्पणी की कि मोदी है तो मुमकिन है. उन्होंने कहा कि ये फिर साबित हो गया है कि मोदी हैं तो सब कुछ संभव है.

CM Shivraj praised PM Modi
CM शिवराज ने PM मोदी को सराहा

By

Published : Apr 27, 2023, 1:55 PM IST

भोपाल (Agency,PTI)।ऑपरेशन कावेरी के तहत सूडान से निकाले जाने के बाद बुधवार रात 360 भारतीयों का पहला जत्था सऊदी अरब से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा. मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि इससे पहले भी जब हमारे बच्चे रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण फंसे हुए थे तब प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों के राष्ट्रपतियों से बात की थी ताकि वहां से छात्रों को सुरक्षित निकाला जा सके. इसी तरह जब हमारे लोग संकटग्रस्त सूडान में फंसे हुए थे, हम प्रयास कर रहे थे कि मध्य प्रदेश के 7 लोगों के साथ-साथ लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकाला जाए और वे दिल्ली में सुरक्षित पहुंचे. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि फंसे हुए बाकी लोगों को भी सुरक्षित निकाल लिया जाएगा.

तीन उड़ानों से पहुंचे सूडान में फंसे भारतीय :बता दें कि भारतीय वायु सेना का एक C-130J सैन्य परिवहन विमान पोर्ट सूडान से 392 भारतीयों को बुधवार को तीन उड़ानों में जेद्दा लाया, जिसके एक दिन बाद भारतीय नौसेना के एक जहाज ने उस देश से 278 नागरिकों को बचाया. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सूडान से निकाले गए भारतीयों की कुल संख्या अब तक 670 है. एक अधिकारी ने कहा कि मध्य प्रदेश के 7 लोग जो दिल्ली पहुंचे, वे हैं शिरोमणि तिवारी, जयंत केवलानी, विष्णु वर्धन गुंटी, पवित्र मोहन प्रधान, मोहम्मद राजा, कालू सिंह सिसोदिया और पवन कुमार.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

मदद के लिए यहां करें संपर्क :सूडान में फंसे और मध्यप्रदेश या अन्य राज्यों में वापस आने के इच्छुक लोग हेल्पलाइन 91-755-2555582 पर संपर्क कर सकते हैं और अपना विवरण साझा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उनकी निकासी की सुविधा के लिए केंद्र के साथ समन्वय करेगी. सरकार ने इस उद्देश्य के लिए राज्य के गृह सचिव गौरव राजपूत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. इसके अलावा सूडान में फंसे मध्य प्रदेश के निवासियों के रिश्तेदार भी सहायता प्राप्त करने के लिए अपने प्रियजनों के बारे में विवरण दर्ज करने के लिए सीएम हेल्पलाइन 181 पर संपर्क कर सकते हैं. सीएम हेल्पलाइन पोर्टल http://www.cmhelpline.mp.gov.in पर भी जानकारी दर्ज की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details