मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM शिवराज कर्नाटक में बोले-राहुल गांधी के भारतीय होने पर ही शक, Congress ने किया पलटवार - Congress ने किया पलटवार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कर्नाटक में कांग्रेस और राहुल गांधी को मानसिक तौर पर कमजोर बताया है.उन्होंने राहुल गांधी के भारतीय होने पर भी सवाल उठा दिए हैं. सीएम शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए कि वह विदेश में जाकर देश को बदनाम करने का षड्यंत्र रच रहे हैं. वहीं, इस पर कांग्रेस ने भी सीएम शिवराज पर पलटवार किया है.

CM Shivraj said in Karnataka Doubt on Rahul Gandhi
CM शिवराज कर्नाटक में बोले-राहुल गांधी के भारतीय होने पर ही शक

By

Published : Mar 17, 2023, 12:17 PM IST

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी अपरिपक्व नेता हैं. उनकी मानसिक आयु 5 वर्ष से कम लगती है. एक ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस राष्ट्रीय नेता बनाने पर तुली है, जो स्वयं लोकतंत्र पर विश्वास नहीं रखता है. देश के मूल्यों पर विश्वास नहीं रखता. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आपके इस कृत्य को देश की जनता देख रही है. मुझे तो उनके भारतीय होने पर भी संदेह है. सीएम शिवराज के इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने सीएम शिवराज को डीएनए टेस्ट कराने की सलाह दे डाली. सज्जन वर्मा ने कहा कि राहुल गांधी हमारे एक सम्मानीय नेता हैं. गांधी परिवार ने आजादी की लड़ाई में बहुत बलिदान दिया है. सीएम शिवराज के परिवार से एक आदमी ने एक नाखून तक बलिदान नहीं दिया होगा. यह सब नाटक रच रहे हैं और कुछ नहीं.

कांग्रेस टुकड़ों में बंटी :सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस आज टुकड़ों में बंट गई है. डीके शिवकुमार अलग और सिद्धारमैया अलग हैं. कांग्रेस और जेडीयू कर्नाटक का भला नहीं कर सकते. जेडीयू केवल वोट काट सकती है और कांग्रेस को फायदा पहुंचा सकती है. हम विकास करते हैं, कांग्रेस विनाश करती है. कांग्रेसियों ने तो अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी का भी अपमान किया है. एक कार्यक्रम में खड़गे जी धूप में खड़े रहे और छाता सोनिया जी के ऊपर लगाया गया. अगर कर्नाटक का सम्पूर्ण विकास कोई पार्टी कर सकती है तो वो भारतीय जनता पार्टी है.

कर्नाटक में बीजेपी फिर बनाएगी सरकार:सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि इतनी गर्मी में पसीना बहाते हुए विजय संकल्प यात्रा में जनता चल रही थी. उनकी आंखों में विश्वास है और मोदी जी के प्रति सम्मान है. मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि हम यहां फिर सरकार बनाएंगे. जनता का कल्याण कर भाजपा इसका कर्ज उतारेगी. पीएम नरेंद्र मोदी भारत के लिए भगवान का वरदान हैं. मोदी जी के पहले भारत का सम्मान नहीं था. पिद्दी से देश भारत को आंख दिखाते थे. आज पूरे विश्व में मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं. पाकिस्तान तक में लोग कहते हैं कि काश हमारे पास एक मोदी होता.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें..

बीजेपी को जिताने की अपील :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि गौरवशाली, वैभवशाली और शक्तिशाली भारत का निर्माण मोदी जी के नेतृत्व में हो रहा है. जनता से आह्वान करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश की धरती से प्रार्थना करने आया हूं. संकल्प लें कि बोम्मई जी के साथ चलेंगे, मोदी जी के साथ चलेंगे, कर्नाटक में भाजपा की सरकार बनाएंगे, 2024 में मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाएंगे और भारत को विश्व का सर्वश्रेष्ठ देश बनाने में अपना योगदान देंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर्नाटक के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने विजयनगर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित विजय संकल्प यात्रा में शामिल होकर रोड शो में भाग लिया एवं जनसभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशियों को जिताने अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details