भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ सरकार के मध्यप्रदेश में आइफा कराने का मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं अब इस मामले में सीएम शिवराज ने कहा है कि मध्यप्रदेश में आइफा नहीं होगा, प्रदेश में आइफा जैसे तमाशे की कोई जरूरत नहीं है.
CM शिवराज का फैसला, MP में नहीं होगा IIFA, कहा- किसी तमाशे की जरूरत नहीं - सीएम शिवराज कैंसिल आइफा
सीएम शिवराज ने कहा है कि मध्यप्रदेश में आइफा नहीं होगा. सीएम ने कहा है कि प्रदेश में आइफा जैसे तमाशे की कोई जरूरत नहीं है.
सीएम शिवराज ने कहा कि पता चला है कि आइफा के नाम पर कई उद्योगपतियों से करोड़ों रुपए लिए गए हैं. एक कंपनी से ही करीब चार करोड़ रुपए लिए गए थे. पूर्व सीएम कमलनाथ ने आइफा के नाम पर किस-किस से पैसे लिए हैं, यह पता करने की बात कही है. दरअसल, कमलनाथ सरकार के दौरान आयोजित होने वाले आइफा अवार्ड समारोह के नाम पर उद्योगपतियों से करोड़ों रुपए लिए गए थे. इसकी शिकायत पिछले दिनों मुख्यमंत्री सचिवालय तक पहुंची है.
गौरतलब है कि तत्कालीन कमलनाथ सरकार मध्यप्रदेश में आइफा अवॉर्ड कराने वाली थी. आइफा अवार्ड के लिए इंदौर में स्थान और तारीख तक घोषित हो गई थी. आइफा की तारीखों के ऐलान के लिए मिंटो हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें फिल्म अभिनेता सलमान खान शामिल हुए थे. हालांकि बाद में कोरोना संक्रमण के बाद इसको टाल दिया गया और प्रदेश में सत्ता परिवर्तन भी हो गया.