भोपाल।मध्यप्रदेश में विधासनभा चुनाव नजदीक आते देखकर कांग्रेस व बीजेपी के बीच बयानों के तीर चल रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेताओं पर तंज कसा है. सीएम शिवराज ने कहा है "कांग्रेस के नेता बोल रहे हैं कि अब फिर कांग्रेसी की सरकार बनना तय है. अभी तो विवाह तय भी नहीं हुआ लेकिन लोग शेरवानी सिलवाकर व पहनकर घूम रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी पर सीएम शिवराज ने कहा कि अब नेता कौन है, मुझे समझ नहीं आता. कोई कहते हैं भावी. कोई कहते हैं अवश्यंभावी. कांग्रेस पार्टी के एक नेता कह देते हैं कि वो तो सीएम फेस ही नहीं हैं."
कांग्रेस की नीतियों पर हमला :मंदसौर में किसान गोलीकांड पर कांग्रेस के श्रद्धांजलि कार्यक्रम पर सीएम शिवराज सिंह ने कहा "जब चुनाव आता है तभी उन्हें मंदसौर याद आता है. इतने साल क्यों नहीं गए. पहले मुझे तो बता दें. मौतों पर राजनीतिक रोटियां सेंकना ये कांग्रेस का ही शगल रहा है. कांग्रेस केवल चुनाव में जनजाति वर्ग को साधती है. कांग्रेस ने कभी पेसा एक्ट लागू नहीं किया. ये सिर्फ बात करते रहे. हमने पेसा एक्ट जमीन पर उतारा और आज कई ग्रामसभा तेंदूपत्ता खुद तोड़ रही हैं. मैं इतना जरूर पूछना चाहता हूं कांग्रेस व कमलनाथ से कि यह योजना हमने प्रारंभ की. बीच में जब सवा साल उनकी सरकार आई तो उन्होंने जन्म के पहले के 4 हजार और जन्म के बाद के 12 हज़ार रुपया देना क्यों बंद किए?"
दमोह स्कूल हिजाब मामले में सख्त कार्रवाई होगी :सीएम ने कहा "बहनों का सशक्तिकरण बीजेपी व सरकार का काम है. इसलिए इस प्रकार की योजनाओं की श्रृंखला है. प्रदेश में सेक्स रेशियो बदल रहा है. अभी जो स्टडीज हुई हैं पहले 912 बेटियां पैदा होती थीं हजार बेटों पर. अब 956 पैदा हो रही हैं. यह संख्या लगातार बढ़ रही है. दमोह स्कूल में धर्मांतरण पर भी सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में कुछ जगह धर्मांतरण के कुचक्र चल रहे हैं. हम उनको कामयाब नहीं होने देंगे. पूरे प्रदेश में हमने जांच के भी निर्देश दिए विशेषकर जो शिक्षण संस्थान हैं, चाहे मदरसे चलते हों. अगर गलत ढंग से शिक्षा भी दी जा रही होगी तो हम उसको भी चेक करेंगे. दमोह की घटना में अब हमारे पास रिपोर्ट आ रही है. बेटियों ने जो बयान दिए, बाध्य किया गया है. ये बहुत गंभीर मामला है. पहले हम FIR कर रहे हैं, कठोरतम कार्रवाई होगी."