भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम बजट को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को बधाई दी है. सीएम शिवराज ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत नई इबारत लिख रहा है. भारत वैभवशाली, समृद्धशाली व शक्तिसंपन्न बन रहा है. ये बजट हमारे देश को इसी दिशा में ओर आगे बढ़ाने में सहायक साबित होगा, ऐसा विश्वास है. वैभवशाली भारत के निर्माण का महायज्ञ चल रहा है. गरीबों के कल्याण के लिए भी अनेक कार्यक्रम चल रहे हैं. ये बजट देश को और आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा.
कमलनाथ पर दागा सवाल :सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर सवाल दागते हुए पूछा कि अब तक एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया है. सीएम ने कहा कि नवीन फसल बीमा योजना लाई जाएगी. बीमा की इकाई खेत रहेगा. किसानों को पॉलिसी की कॉपी और रसीद देना अनिवार्य रहेगा. कमलनाथ ने तो पुरानी बीमा की प्रीमियम की राशि भी नहीं भरी है. हमने सरकार में आते ही पुरानी प्रीमियम के 2200 करोड़ जमा किए. कमलनाथ नई बीमा पॉलिसी क्यों नहीं लाए, प्रीमियम क्यों नहीं भरा, जवाब दें. सीएम ने कहा कि कल हमने प्रशासनिक समीक्षा की है. आज कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. बता दें कि चुनावी साल में बीजेपी ने नई रणनीति के तहत काम करना शुरू किया और कमलनाथ से सवाल दागने की मुहिम शुरू की है. सवाल दागने के लिए शिवराज सिंह आगे आए और अभी तक वे तीन सवाल पूछ चुके हैं. वे लगातार सवाल पूछकर कमलनाथ को घेर रहे हैं.