मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM के नेतृत्व में देश लिख रहा नई इबारत! CM ने किया बजट का स्वागत, कमलनाथ से फिर पूछा सवाल - CM Shivraj asked question to Kamal Nath

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम बजट को लेकर केंद्र सरकार की तारीफ की है. सीएम शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से फसल बीमा योजना को लेकर फिर सवाल दागा. वहीं कमलनाथ ने भी सीएम शिवराज को जवाब देते हुए कहा कि वे चुनाव के बाद ही सवाल पूछें तो ज्यादा ठीक रहेगा.

CM Shivraj said budget prove helpful for country further
CM शिवराज बोले आम बजट देश को और आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा

By

Published : Feb 1, 2023, 12:10 PM IST

Updated : Feb 1, 2023, 12:28 PM IST

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम बजट को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को बधाई दी है. सीएम शिवराज ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत नई इबारत लिख रहा है. भारत वैभवशाली, समृद्धशाली व शक्तिसंपन्न बन रहा है. ये बजट हमारे देश को इसी दिशा में ओर आगे बढ़ाने में सहायक साबित होगा, ऐसा विश्वास है. वैभवशाली भारत के निर्माण का महायज्ञ चल रहा है. गरीबों के कल्याण के लिए भी अनेक कार्यक्रम चल रहे हैं. ये बजट देश को और आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा.

कमलनाथ पर दागा सवाल :सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर सवाल दागते हुए पूछा कि अब तक एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया है. सीएम ने कहा कि नवीन फसल बीमा योजना लाई जाएगी. बीमा की इकाई खेत रहेगा. किसानों को पॉलिसी की कॉपी और रसीद देना अनिवार्य रहेगा. कमलनाथ ने तो पुरानी बीमा की प्रीमियम की राशि भी नहीं भरी है. हमने सरकार में आते ही पुरानी प्रीमियम के 2200 करोड़ जमा किए. कमलनाथ नई बीमा पॉलिसी क्यों नहीं लाए, प्रीमियम क्यों नहीं भरा, जवाब दें. सीएम ने कहा कि कल हमने प्रशासनिक समीक्षा की है. आज कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. बता दें कि चुनावी साल में बीजेपी ने नई रणनीति के तहत काम करना शुरू किया और कमलनाथ से सवाल दागने की मुहिम शुरू की है. सवाल दागने के लिए शिवराज सिंह आगे आए और अभी तक वे तीन सवाल पूछ चुके हैं. वे लगातार सवाल पूछकर कमलनाथ को घेर रहे हैं.

CM शिवराज का कमलनाथ से तीसरा सवाल- फसल बीमा योजना का लाभ कितने किसानों को मिला

कमलनाथ ने यूं दिया जवाब :पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज के जवाब पर कहा कि कुछ महीने चुनाव में बचे हैं. अच्छा हो ये सवाल सीएम शिवराज चुनाव के बाद पूछें. विपक्ष में रहेंगे तब पूछिएगा तो अच्छा लगेगा. कमलनाथ ने कहा कि मैं आपसे सवाल पूछता हूं कि आपके दृष्टि पत्र में आपने वादा किया था कि आप दलहन की 100 फीसदी खरीद सुनिश्चित करेंगे. क्या आपकी सरकार किसानों से 100 फीसदी दलहन खरीद रही है. बेमतलब की जुमलेबाजी छोड़कर किसानों की तरफ देखिए और उनसे जो वादा किया था, उसे पूरा कीजिए. मैं किसान भाइयों से कहता हूं कि आप चिंता मत करिए. सीएम शिवराज के अभिनय वाली फिल्म 6 महीने और बची है, उसके बाद हम सब सत्य की डगर पर चलेंगे और स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाएंगे.

Last Updated : Feb 1, 2023, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details