भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस यह भी जानती है कि मुख्यमंत्री को विधायक ही चुनते हैं.कमलनाथ पहली भी बोलते होंगे कि मुझे जरूरत नहीं है. इसीलिए शायद विधायक कांग्रेस से निकल आए और अब तो वह पहले से कहने लगे कि मुझे जरूरत नहीं है. जाओ जहां जाना है. कमलनाथ का यह अहंकार ही है जो कहते हैं कि उन्हें विधायकों की जरूरत नहीं. उधर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने नर्मदापुरम के पिपरिया में सरकार पर हमला बोला उन्होंने कहा कि बीजेपी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, निवेश, रोजगार, कानून व्यवस्था से लेकर गोवंश तक हर क्षेत्र में सत्यानाश किया है.
कमलनाथ ने पूरे नहीं किए वादे :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आजकल कमलनाथ तरह-तरह की बातें करते हैं. वह कहते हैं ना मैं मामा हूं और ना ही चाय बेचने वाला. कमलनाथ कभी मामा हो ही नहीं सकते. क्योंकि मामा वह होता है जिसके दिल में बहन और बेटियों के लिए इज्जत होती है. वह किसान भी नहीं सकते, क्योंकि उन्होंने किसानों से किए हुए वादे कभी पूरे नहीं किए. चाय वाला मुंह में चांदी की चम्मच लेकर पैदा होने वाला नहीं हो सकता. कमलनाथ ने हमेशा कारपोरेट राजनीति की है. मुख्यमंत्री ने कमलनाथ से एक और सवाल पूछा. सीएम ने कहा कि एक बार फिर झूठ का पुलिंदा कांग्रेस तैयार करने में जुटी है और पिछले वादे उन्होंने पूरे नहीं किए. कांग्रेस ने वादा किया था कि पिछड़ा वर्ग के छात्रों को शिक्षा के लिए आय सीमा 10 लाख तक बढ़ाई जाएगी. कमलनाथ ने यह वादा पूरा नहीं किया.