मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM शिवराज ने की रीवा जिले की रिव्यू मीटिंग, बिजली कटौती पर नाराज, सब इंजीनियर को किया सस्पेंड - सब इंजीनियर को किया सस्पेंड

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार सुबह रीवा जिले की समीक्षा बैठक (CM Shivraj review meeting) ली. इस दौरान बिजली वितरण में गड़बड़ी मिलने के मामले में सब इंजीनियर को तत्काल सस्पेंड (Suspended sub engineer) करने के निर्देश दिए. सीएम ने सब इंजीनियर के कामों की जांच करने के भी निर्देश दिए हैं. सीएम को रीवा जिले के हनुमना में लगातार बिजली कटौती की शिकायतें मिल रही थीं. समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर लगातार सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत मिलने के मामले में सीएम ने निर्देश दिए कि जो भी गड़बड़ी कर रहा हो, उसे तत्काल सेवा से बर्खास्त किया जाए. (Review meeting Rewa district) (Cm angry power cut) (CM Shivraj Advice Officials)

Cm angry power cut
CM शिवराज ने की रीवा जिले की रिव्यू मीटिंग

By

Published : Oct 13, 2022, 11:25 AM IST

Updated : Oct 13, 2022, 12:08 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार सुबह रीवा जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की. समय सीमा से पीछे चल रहे कामों पर सीएम ने अफसरों पर नाराजगी जताई. मुख्यमंत्री ने कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों से कहा कि टीम भावना से काम करें. ऊपर से लेकर नीचे तक कर्मचारी अगर एक साथ मिलकर काम नहीं करेंगे तो हम योजनाओं के लक्ष्य प्राप्त नहीं कर पाएंगे. मुख्यमंत्री ने रीवा जिले में मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर के मामले में तारीफ की है. इन दोनों मामलों में रीवा जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर आया है.

शिवराज ने की रीवा जिले की रिव्यू मीटिंग

स्वच्छता अभियान पर खुशी जताई :इसके साथ ही रीवा में स्वच्छता अभियान को लेकर मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता जाहिर की. सीएम ने कहा कि ग्रामीण इलाकों और शहरी इलाकों स्वच्छता अभियान को लेकर अभी और बेहतर काम करने की जरूरत है. इस दिशा में अधिकारी प्रयास करें. रीवा जिले का नाम रैंकिंग से नदारद है. सीएम ने कहा कि कई विकास कार्य समय सीमा से पीछे चल रहे हैं. इनको लेकर तेजी लाई जाए. सीएम ने कहा कि ऐसे ठेकेदारों को काम दिए जाएं जो तेजी से काम करें, जो बीच में काम छोड़कर जाते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

Review Meeting of Bhopal: नशा मुक्ति अभियान की प्रभावी कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मी 1 नवंबर को होंगे सम्मानित, MP में बंद हुए हुक्का बार और लाउंज

कलेक्टर हर हफ्ते करें कामों की समीक्षा :मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन के कामों की भी समीक्षा की. इसमें बताया गया कि जिले के 809 गांव में योजना संचालित है. सीएम ने कहा कि कामों की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होना चाहिए. मुझे पूरा काम परफेक्ट चाहिए. यदि कोई काम पूरा नहीं किया तो ठेकेदारों का पेमेंट रोक दिए जाएं. इंजीनियर गांव में जाकर योजनाओं के कामों की गुणवत्ता की जांच करें. कलेक्टर हर हफ्ते तमाम कार्यों की समीक्षा करें. (CM Shivraj review meeting) (Review meeting Rewa district) (Cm angry over power cut) (Suspended sub engineer)

Last Updated : Oct 13, 2022, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details