भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंत्रालय में कोरोना की समीक्षा (cm shivraj addressed corona review meeting in bhopal) बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के केस बढ़ने से रोकने के लिए और बेहतर उपाय किये जायें. ओमीक्रोन के केस मध्यप्रदेश में अभी नहीं हैं, लेकिन अन्य राज्यों की स्थिति देखते हुए प्रदेश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की पूरी तैयारी रखें. प्रदेश में प्रथम टीकाकरण के डोज (corona vaccination in mp) में 9 जिलों में 90 प्रतिशत से कम लोगों को टीका लगाया गया है. इन जिलों के प्रभारी अधिकारी ध्यान देकर टीकाकरण का प्रतिशत बढ़ाएं. प्रदेश में दूसरी लहर के मुकाबले वर्तमान में अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ी है. बिस्तरों की संख्या और अधिक बढ़ाने एवं कोविड उपचार के लिए प्राइवेट अस्पतालों को भी चयनित करें.
हर जिले की कार्य योजना बनाएं
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोविड के उपचार के लिए हर जिले की कार्य योजना बनाएं, जिससे वहीं पर मरीजों का उपचार हो सके. जिलेवार सरकारी (cm shivraj strategy against third wave in mp) और प्राइवेट बिस्तरों की मैपिंग कर ली जाये. ऑक्सीजन प्लांट की कमियां दूर करें, जिससे पर्याप्त ऑक्सीजन की उपलब्धता बनी रहे. प्रदेश के हर जिले में एक माह के लिए दवाओं एवं सामग्रियों का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध हो. मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना अंतर्गत इन्पैनल अस्पतालों के अनुबंध को 01 जनवरी से 31 मार्च 2022 तक बढ़ाया जायेगा.