भोपाल| राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर राजधानी में आज सुबह से ही कई स्थानों पर पुष्पांजलि के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, इस दौरान कई जगह महात्मा गांधी से जुड़ी हुई चित्र प्रदर्शनी और भजन संध्या भी आयोजित की जाएगी. मध्यप्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर उनका स्मरण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शास्त्री के प्रति आदरांजलि व्यक्त की.
सीएम शिवराज ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री को किया याद, दी श्रद्धांजलि
मध्यप्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर उनका स्मरण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शास्त्री के प्रति आदरांजलि दी है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आजीवन सत्य, अहिंसा और नैतिक मूल्यों के प्रति अडिग रहकर देश की स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए भरसक प्रयास किए. साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की सादगी, दृढ़ता और राष्ट्र भक्ति को अनुकरणीय बताया है. इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी ट्वीट करते हुए महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को याद किया है.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर राजनेताओं ने भी उन्हें याद किया और उनके बताए हुए पद पर चलने का संकल्प भी लिया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट करते हुए महात्मा गांधी को नमन किया है.