भोपाल। कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है. इस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है (CM Shivraj target Rahul Gandhi). उन्होंने कहा कि ''जो जैसे करता है वो वैसा भोगता है''. एक श्लोक के जरिए अपनी बात मीडिया के सामने रखते हुए शिवराज ने कहा कि ''कर्म प्रधान विश्व करी राखा, जो जस करइ तो तस फल चाखा''. अर्थात जो जैसा करता है उसको वैसा परिणाम भोगना पड़ता है. राहुल गांधी ने जैसा किया उनको अब उसका परिणाम भोगना है.
शिवराज ने कहा ये कर्मों की सजा जैसा: शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गाधी की संसद की सदस्यता रद्द होने पर कहा कि ''ये कर्मों के फल जैसा है. जो जैसा करता है उसे वैसा भोगना पड़ता है. राहुल गांदी ने जो किया था अब उसका परिणाम उन्हें भुगतना पड़ रहा है''. इसस पहले प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राहुल गांधी को दो वर्ष की सजा सुनाए जाने के बाद कहा था कि ''अब कोर्ट की मुहर लग गई है कि राहुल राजनीति के आदतन अपराधी हैं.''