भोपाल/हैदराबाद।मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान चिन्ना जीयर स्वामी जी से मिलने सपरिवार उनके आश्रम हैदराबाद पहुंचे हैं. यहां उन्होंने स्वामी जी से आर्शीवाद लिया. वह कल तिरुपति के लिए रवाना होंगे.
चिन्ना जीयर स्वामी का लिया आर्शीवाद इससे पहले आज उन्होंने बीजेपी की जनसंवाद रैली में भी हिस्सा लिया था. जिसके बाद शाम को सीएम पूरे परिवार के साथ हैदराबाद पहुंचे.
आर्शीवाद लेने सीएम शिवराज परिवार के साथ पहुंचे हैं कौन हैं चिन्ना जीयर स्वामी
चिन्ना जीयर स्वामी वर्त्तमान समय में श्रीवैष्णव सम्प्रदाय के प्रचारक एवं दक्षिण भारतीय सन्त संयासी हैं. उन्होंने भारत, नेपाल से लेकर विदेशों तक वैष्णव धर्म का प्रचार किया और वैदिक संस्कृत गुरुकुलों का संचालन भी किया है.
सीएम शिवराज हैदराबाद में चिन्ना जीयर स्वामी के आश्रम पहुंचे