भोपाल।मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता पर्ची बांटने का काम किया जा रहा है. भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को पर्ची बांट रहे हैं और अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के साथ ही भाजपा को वोट देने की अपील कर रहे हैं. इसी कार्यक्रम के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आज अपने आवास के आसपास पर्ची बांटने गए. सीएम शिवराज ने इस दौरान लोगों से मध्यप्रदेश के विकास के लिए अधिक से अधिक मतदान करने और भाजपा को सपोर्ट करने की अपील की.
भोपाल दक्षिण पश्चिम सीट के प्रत्याशी सबनानी :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट में मतदाता पर्ची बांटने निकले. श्यामला हिल्स क्षेत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद गोयल भी रहते हैं. इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी इसी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रहते हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी के दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट के प्रत्याशी भगवान दास सबनानी के साथ श्यामला हिल्स क्षेत्र में मतदाता पर्ची बांटने निकले और काफी लोगों के यहां जाकर उन्होंने लोगों को मतदाता पर्ची दी.