मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी संग बिरला मंदिर पहुंचे CM शिवराज, प्रदेश की खुशहाली के लिए किया पूजन - बिरला मंदिर पहुंचे शिवराज

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बिरला मंदिर पहुंचकर पत्नी साधना सिंह के साथ भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना की. वहीं उन्होंने सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान से वह प्रार्थना करते हैं कि यह कोरोना हमारे देश और दुनिया से हमेशा के लिए चला जाए.

cm-shivraj
बिरला मंदिर पहुंचे शिवराज

By

Published : Aug 12, 2020, 9:06 PM IST

भोपाल। भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना करने के लिए देर शाम सीएम शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ शहर के प्रसिद्ध बिरला मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा अर्चना करते हुए भगवान कृष्ण से देश और दुनिया से कोरोना संक्रमण को समाप्त करने के लिए विशेष प्रार्थना की.

पत्नी साधना के साथ बिरला मंदिर पहुंचे शिवराज

यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'धरती पर जब-जब भगवान की जरूरत होती है, जब-जब धर्म की हानि और पाप बढ़ता है, तब इस बढ़ते हुए पाप का नाश करने के लिए और दुनिया का उद्धार करने के लिए भगवान बार-बार धरती पर आते हैं. श्री कृष्ण भगवान ने गीता में यही संदेश सभी को दिया है. मैं अपनी ओर से संपूर्ण प्रदेशवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और भगवान कृष्ण से यही प्रार्थना है कि सुख समृद्धि रिद्धि-सिद्धि प्रदेश में आए और यह कोरोना हमारे देश और दुनिया से हमेशा के लिए चला जाए.'

सीएम ने कहा 'इस बार कृष्ण जन्माष्टमी पर घर पर ही रह कर पूजा अर्चना की जाएगी. मुख्यमंत्री निवास पर रात 12 बजे जन्माष्टमी पर परिवार के साथ हर्षोल्लास के संग जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जाएगा. पहले मटकी फोड़ में बहुत भीड़ होती थी, अब इस साल भीड़ नहीं होगी. लेकिन मटकी फोड़ने की परंपरा इस साल भी कायम रहेगी. स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के हिसाब से ही घर पर कृष्ण जन्मोत्सव मनाएंगे.'

उन्होंने कहा 'मेरी धर्मपत्नी साधना सिंह अपने हाथों से भगवान कन्हैया की पूजा-अर्चना करती हैं. उनकी साज सज्जा और उनके पूरे शृंगार का दायित्व भी वही निभाती हैं. इस साल भी घर पर भगवान कृष्ण के बचपन की लीलाओं के साथ ही जिस तरह से उनका जन्म हुआ और उन्हें जमुना जी में लेकर जा रहे हैं, तब से लेकर गोवर्धन पर्वत उठाने तक की सारी लीलाओं का चित्रण एक छोटी सी झांकी के माध्यम से उनके द्वारा किया गया है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details