मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा सत्र बीच में छोड़ CM शिवराज ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमीदिया हॉस्पिटल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन लगवाई है.

CM Shivraj put Corona vaccine after reaching Hamidia Hospital
सीएम शिवराज ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

By

Published : Mar 4, 2021, 1:21 PM IST

भोपाल :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा सत्र के बीच समय निकालते हुए हमीदिया अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन लगवाई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक विधानसभा से उठकर सीधे हमीदिया हॉस्पिटल पहुंचे जहां उन्होंने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया.

हमीदिया अस्पताल पहुंचकर सीएम शिवराज ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

अस्पताल प्रबंधन की निगरानी में लगवाया टीका

इस दौरान स्वास्थ विभाग के आला अधिकारी हमीदिया अस्पताल में मौजूद रहे. डॉक्टरों की निगरानी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टीका लगाया गया. मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीका लगवाने के बाद ही टीका लगाने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री के अलावा स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी और नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह पहले ही टीका लगवा चुके हैं.

MP में कोरोना टीका लगवाने वाले पहले मंत्री बने प्रभुराम चौधरी

एमपी के स्वास्थ्य मंत्री भी लगवा चुके हैं कोरोना टीका

मुख्यमंत्री से पहले मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने दूसरे चरण में वैक्सीन लगवाया है. प्रभु राम चौधरी ने भोपाल के जेपी हॉस्पिटल पहुंचकर टीका लगवाया. प्रभु राम चौधरी मध्य प्रदेश के पहले मंत्री हैं, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया है.

पीएम मोदी की अपील का असर

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह कोरोना का टीका लगवाया था. केरल और पुदुचेरी की नर्स की देखरेख में उन्हें भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का टीका लगा. जिसके बाद देशभर के कई नेताओं ने कोरोना वैक्सीन लगवाई थी.

ये बड़े नेता भी लगवा चुके हैं कोरोना वैक्सीन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कोरोना का टीका लगवा लिया. नवीन पटनायक, शरद पवार, वैंकेया नायडू -एक के बाद एक कई नेता कोरोना वैक्सीन लगा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details