भोपाल :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा सत्र के बीच समय निकालते हुए हमीदिया अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन लगवाई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक विधानसभा से उठकर सीधे हमीदिया हॉस्पिटल पहुंचे जहां उन्होंने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया.
अस्पताल प्रबंधन की निगरानी में लगवाया टीका
इस दौरान स्वास्थ विभाग के आला अधिकारी हमीदिया अस्पताल में मौजूद रहे. डॉक्टरों की निगरानी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टीका लगाया गया. मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीका लगवाने के बाद ही टीका लगाने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री के अलावा स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी और नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह पहले ही टीका लगवा चुके हैं.
MP में कोरोना टीका लगवाने वाले पहले मंत्री बने प्रभुराम चौधरी
एमपी के स्वास्थ्य मंत्री भी लगवा चुके हैं कोरोना टीका