भोपाल। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया है. ऐसे में जहां हर कोई अपने-अपने घरों कैद वहीं मध्यप्रदेश पुसिल अपनी जान की परवाह किए बिना जन सेवा के कामों में जुटी हुई है. जिसकी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सराहना की है. शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस कर्मियों की तारीफ करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश पुलिस प्रतिदिन अद्भुत सेवा के अनुपम और अनुकरणीय उदाहरण पेश कर रही है.
CM शिवराज ने की पुलिसकर्मियों की तारीफ, कहा- मध्यप्रदेश को आप सभी पर गर्व है - भोपाल न्यूज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों के द्वारा किए गए कामों की खूब सरहाना की. शिवराज सिंह चौहान पुलिस कर्मियों की तारीफ करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश पुलिस प्रतिदिन अद्भुत सेवा के अनुपम और अनुकरणीय उदाहरण पेश कर रही है.
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि पुलिसकर्मी लॉकडाउन और कानून व्यवस्था का पालन ही नहीं, भूखों को भोजन कराना, लोगों को गंतव्य तक पहुंचाना और दिव्यांगजनों की सहायता सहित जनसेवा के हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं, जिससे प्रदेश गौरवान्वित हुआ है.
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस पर दोहरी जिम्मेदारी आ गई है जिसे वे बखूबी निभा रहे हैं. एक ओर जहां पुलिसकर्मी लॉकडाउन को तोड़ने वाले के साथ सख्ती से पेश आ रही है. वहीं दूसरी ओर मैदानी ड्यूटी की जिम्मेदारी के साथ ही जरूरतमंदों के लिए मसीहा बने हुए है. जरूरतमंदों तक खाना पहुंचे साथ ही हर तरह की मदद के लिए तत्पर हैं.