मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: मुख्यमंत्री ने महिलाओं के साथ किया पौधारोपण - एमपी नाइट कर्फ्यू

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम शिवराज ने महिलाओं के साथ पौधारोपण किया. सीएम ने सम्मान ,सामानता,स्वालंबन की बात कही.

CM Shivraj planted trees with women in bhopal
मुख्यमंत्री ने किया पौधारोपण

By

Published : Mar 8, 2021, 2:33 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने रोजाना एक पौधा लगाने के संकल्प के दौरान आज महिलाओं के साथ पौधारोपण किया. इस दौरान सीएम शिवराज की सिक्योरिटी से लेकर सभी का काम महिला कर्मचारियों के हाथ में ही है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी रोड पर महिलाओं के साथ पौधारोपण किया. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ पौधारोपण के लिए पहुंचे हैं. जहां महिलाओं के सम्मान सुरक्षा और आत्मनिर्भर बढ़ावा देने की बात कही.

मुख्यमंत्री ने किया पौधारोपण

महिला दिवस पर CM की पहल, महिला कर्मचारियों के साथ लगाई झाड़ू




जीवन का अस्तित्व महिलाओं के साथ

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पौधारोपण कर कहा कि हमारा अस्तित्व महिलाओं से ही है. नारी ही नारायणी है दुनिया का हर काम महिलाएं कर सकती हैं. चाहे वह सुरक्षा की बात हो या घर चलाने से लेकर हेलीकॉप्टर चलाने तक सब महिलाएं कर सकती हैं. महिलाओं को जो जिम्मेदारी दी जाती है, वह बखूबी निभाती है.

मुख्यमंत्री ने किया पौधारोपण
मध्यप्रदेश चुनाव या नोकारी महिलाओं को दिया आरक्षणमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में महिलाओं को पुलिसकर्मी में 30% आरक्षण का फैसला लाडली लक्ष्मी योजना कन्या विवाह योजना के साथ नौकरी और चुनाव में भी महिलाओं को हमने आरक्षण दिया है. हमारा संकल्प है कि महिलाओं को सम्मान समानता स्वावलंबन दिया जाए. महिला पत्रकारों के साथ आज जो पौधारोपण किया है. आज हम संकल्प लेते हैं कि समानता शिक्षा सुरक्षा को ध्यान में रखकर विचार किया जाएगा. वही नाइट कर्फ्यू पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इसको लेकर दो-तीन दिन में विचार करके निर्णय लिया जाएगा. हालांकि मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना के कम ही मरीज सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details