भोपाल। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे अनिल माधव दवे की पुण्यतिथि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पौधारोपण किया. सीएम शिवराज आज स्वर्गीय दवे के निवास पर पहुंचे और उनके चित्र पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने दवे के निवास के सामने पौधारोपण किया.
अनिल माधव दवे की पुण्यतिथि पर CM ने किया पौधरोपण, 'नर्मदा यात्रा के प्रेरणा स्रोत रहें हैं दवे' - भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनिल माधव दवे की पुण्यतिथि पर पौधारोपण करके श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि, नर्मदा सेवा यात्रा करने की प्रेरणा दवे जी से ही उन्हें मिली थी.
इस दौरान शिवराज ने कहा कि, नर्मदा सेवा यात्रा करने की प्रेरणा उन्हें दवे जी से ही मिली थी. उन्होंने क्राफ़्ट द्वारा मां नर्मदा की यात्रा कर आसपास के लाखों लोगों को मां नर्मदा को स्वच्छ और निर्मल रखने की प्रेरणा दी. सीएम ने कहा, मेरी मां नर्मदा यात्रा के प्रेरणा स्त्रोत भी वही रहे. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री रहते हुए उन्होंने पर्यावरण बचाने की दिशा में अथक प्रयास किए.
सीएम ने कहा कि, उन्होंने पूरा जीवन देश और समाज के लिए जिया. संकल्प यही है कि, दवे जी ने देश और पर्यावरण बचाने के लिए जो अतुलनीय काम किए है. मध्यप्रदेश सरकार उन कामों को निरंतर जारी रखेगी.