मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कल्याण सिंह के गृह ग्राम पहुंचकर सीएम शिवराज ने दी श्रद्धांजलि, गरीबों के लिए किए उनके कामों को किया याद - CM Shivraj attended Kalyan Singh's funeral

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के गृह ग्राम जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सीएम शिवराज ने कल्याण सिंह के द्वारा गरीबों, किसानों के लिए किए गए कामों को याद किया.

कल्याण सिंह के गृह ग्राम पहुंचकर सीएम शिवराज ने दी श्रद्धांजलि
कल्याण सिंह के गृह ग्राम पहुंचकर सीएम शिवराज ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : Aug 23, 2021, 3:11 PM IST

अलीगढ़। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के गृह ग्राम जाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस दौरान सीएम शिवराज ने कल्याण सिंह के द्वारा गरीबों के लिए किए गए कामों को याद किया. अपने ट्वीट में सीएम शिवराज ने लिखा कि "बचपन से उनके दिल, दिमाग में गरीब, किसान, पिछड़े और शोषित के कल्याण की आग प्रकट होती थी. ये केवल उनके नेतृत्व में नहीं, उनकी कविताओं में भी प्रकट होती थी."

सीएम शिवराज ने कहा कि "श्रद्धेय कल्याण सिंह केवल एक व्यक्ति नहीं थे, वे एक संस्था थे, एक आंदोलन थे. बचपन से उनके दिल और दिमाग में गरीब, किसान, पिछड़े और शोषितों के कल्याण की आग प्रकट होती थी. यह केवल उनके नेतृत्व में नहीं, उनकी कविताओं में भी प्रकट होती थी. किसानों का अधिकार पत्र उन्होंने बनाया था."

कल्याण सिंह को याद करते हुए सीएम शिवराज ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि "सामान्य परिवार में जन्म लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक का सफर और उसमें भी अयोध्या में भगवान श्रीरामचंद्र जी की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण हो, यह आदरणीय कल्याण सिंह जी का संकल्प था."

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कल्याण सिंह के संकल्प के बारे में बताया. सीएम ने लिखा कि "बाबूजी के बिना यह संकल्प पूरा नहीं हो सकता था, इसलिए जिस दिन मंदिर का शिलान्यास हो रहा था, बड़े संतोष के भाव से उन्होंने कहा था कि आज मेरे जीवन का लक्ष्य पूरा हो गया. मैं अपनी और मध्यप्रदेश की जनता की ओर से उनके चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं."

कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान

यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के गृहग्राम अलीगढ़ के अतरौली में पहुंचकर गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details