मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivraj Morning Meeting: सीएम शिवराज ने बड़वानी जिले में मिशन उम्मीद और अंकुर अभियान को दिल खोलकर सराहा - बड़वानी व राजगढ़ जिले की समीक्षा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा सुबह छह बजे जिलों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेने का सिलसिला जारी है. सोमवार सुबह उन्होंने बड़वानी और राजगढ़ जिलों की सीमाक्षा बैठक की. सीएम ने बड़वानी में चलाए जा रहे मिशन उम्मीद और अंकुर अभियान की सराहना की. वहीं राजगढ़ कलेक्टर पर नाराजगी जताई. (CM Shivraj praised Mission Ummed) (CM Shivraj praised Ankur Abhiyan) (Review meeting of Badvani and Rajgarh) (Shivraj Morning Meeting)

CM Shivraj praised Mission Ummed
सीएम शिवराज ने मिशन उम्मीद को सराहा

By

Published : May 23, 2022, 11:49 AM IST

Updated : May 23, 2022, 12:43 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर घटाने के लिए चलाए गए मिशन उम्मीद और अंकुर अभियान का प्रदेश स्तर पर अधिकारियों के सामने प्रेजेंटेशन कराया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बड़वानी कलेक्टर को इसका प्रेजेंटेशन भेजने के लिए कहा है. सीएम ने सोमवार सुबह 6:30 बजे से बड़वानी और राजगढ़ जिले की समीक्षा बैठक की. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार बैंक सखी का मॉडल बना रही है, जिसे सभी जिलों में लेकर जाएंगे.

सीएम शिवराज ने मिशन उम्मीद को सराहा

बड़वानी व राजगढ़ जिले की समीक्षा :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़वानी और राजगढ़ जिले की समीक्षा बैठक की बैठक में स्थानीय विधायक प्रभारी मंत्री और स्थानीय मंत्री भी जुड़े. बैठक में सीएम ने राजगढ़ जिले की समीक्षा में कहा कि आंगनबाड़ी से जनता को जोड़ें. सरकार के साथ जनता भी जुटे तो सकारात्मक परिणाम आएगा. सीएम ने कहा कि राशन वितरण में जहां भी गड़बड़ी की शिकायतें मिलें, वहां कार्रवाई की जाए. सीएम ने एक जिला एक उत्पाद को लेकर बेहतर काम ना होने पर नाराजगी भी जताई. (Shivraj Morning Meeting)

राजगढ़ कलेक्टर को नसीहत :सीएम शिवराज ने कहा कि एक जिला एक उत्पाद को लेकर कोई काम नहीं हुआ. ठोस काम कीजिए. अपने संतरे की ब्रांडिंग शॉपिंग प्रोसेसिंग की योजना बनाएं. मैं आपकी काम से संतुष्ट नहीं हूं. वहीं, बड़वानी का आइडिया सीएम को पसंद आया. बड़वानी की समीक्षा बैठक में सीएम ने जिले में कुपोषण दूर करने के लिए चलाए जा रहा मिशन उम्मीद कार्यक्रम की तारीफ की. इसी तरह पहुंच अभियान शुरू किया गया है. इनमें गांव का अमला समग्र आईडी बनाने और अन्य काम करते हैं.

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री शरदेंदु तिवारी का सतना दौरा, कार्यकर्ताओं से की चुनावी चर्चा, कहा- निकाय चुनाव में पूरी ताकत से लड़ेगी भाजपा

बड़वानी का अनुसरण करें सभी : पेंडिंग काम के बारे में जानकारी देते हैं सीएम ने बड़वानी में शुरू किए गए मिशन उम्मीद पहुंच अभियान और उनको अभियान की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत अच्छा काम हुआ है. उन्होंने कलेक्टर से इसका प्रेजेंटेशन भेजने के निर्देश दिए. इन कार्यों का सभी जिलों को अनुसरण करना चाहिए. (CM Shivraj praised Mission Ummed) (CM Shivraj praised Ankur Abhiyan) (Review meeting of Badvani and Rajgarh) (Shivraj Morning meeting)

Last Updated : May 23, 2022, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details