भोपाल।मध्य प्रदेश में अब कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (omicron in mp) का डर सताने लगा है. यह चिंता प्रदेश के बॉर्डर से लगे तीन राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान में मिले ओमीक्रोन संक्रमित मरीज मिलने से बढ़ी है. ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj on omicron) ने कोरोना (Corona Cases In MP) की वर्तमान स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि हम तीसरी लहर को आने से रोकें. इसके लिए हम हर संभव उपाय कर रहे हैं.
बैठक में एआईएफ का किया साधुवाद
बैठक के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पहली और दूसरी लहर में एआईएफ (america india foundation) ने हमें महत्वपूर्ण सहयोग दिया. इसके लिए उन्होंने एआईएफ का साधुवाद किया. तीसरी लहर से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि बैतूल में 50 बिस्तरीय मॉड्यूलर इकाई की स्थापना की जा रही है, जिसकी लागत 1 करोड़ 60 लाख रुपए है. सीहोर में भी 50 बिस्तरीय मॉड्यूलर इकाई की स्थापना की जा रही है. उन्होंने कहा कि इन इकाईयों का निर्माण एक महीने से भी कम समय में किया गया.
पांच राज्यों में मिला ओमीक्रोन (omicron affected states)
बता दें कि कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन देश (omicron cases in india) के पांच राज्यों कर्नाटक, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में पहुंच गया है. पिछले चार दिनों में इन राज्यों में 21 मरीज सामने आ चुके हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि यह डेल्टा के मुकाबले ज्यादा खतरनाक और बहुत तेजी से फैलने वाला संक्रमण है. रविवार को ओमिक्रॉन का दिल्ली में नया मरीज मिलने के साथ ही महाराष्ट्र में 7 और मरीज सामने आए हैं. वहीं राजस्थान में जयपुर के एक ही परिवार के 4 लोगों समेत 9 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इनमें ज्यादातर की ट्रैवल हिस्ट्री अफ्रीकी देशों से रही है.