मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कर्नाटक चुनाव कैम्पेन में शिवराज फिर सितारे, कांग्रेस की सूची में MP से कोई नहीं - कर्नाटक स्टार प्रचारक में शिवराज का नाम

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव है. ऐसे में कर्नाटक में बीजेपी का प्रचार-प्रसार करने का मौका एमपी से सीएम शिवराज को मिला है. जबकि कांग्रेस की लिस्ट में एमपी से किसी नेता का नाम नहीं है.

CM Shivraj
सीएम शिवराज

By

Published : Apr 19, 2023, 7:13 PM IST

भोपाल। कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. खास बात ये है कि बीजेपी ने दक्षिण भारत का राज्य होने के बावजूद स्टार कैम्पेनर के तौर पर शिवराज सिंह चौहान पर भरोसा जताया है. जबकि कांग्रेस की स्टार कैम्पेनर की सूची में दिग्विजय सिंह से लेकर कमलनाथ जैसे दिग्गजों को भी जगह नहीं मिल पाई. जिसे बीजेपी ने मुद्दा भी बनाया. हालांकि इसकी एक वजह ये भी है कि चुनावी राज्य होने की वजह से चुनावी तैयारियों के बीच कांग्रेस संगठन ने मध्य प्रदेश के नेताओं को गृह राज्य से अलग करने का जोखिम नहीं लिया.

बीजेपी स्टार प्रचारक की लिस्ट

कर्नाटक में भी शिवराज पर ही भरोसा:कर्नाटक के विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची में भी बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम दर्ज है. ये इस बात की मुहर भी है बीजेपी के विश्वस्त नेताओं में शिवराज अग्रिम पंक्ति में हैं. हालांकि इस सूची में सीएम शिवराज के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडनवीस, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा भी शामिल हैं. कांग्रेस ने इस सूची में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का नाम पीएम मोदी के बाद लिखे जाने पर सवाल उठाया है. पूर्व सीएम कमलनाथ के मीडिया एडवाइजर पीयुष बबेले ने कहा है कि बीजेपी में संगठन रिमोट कंट्रोल से चल रहा है. बीजेपी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम दूसरे नंबर पर है, जबकि कांग्रेस की सूची में मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष का नाम शीर्ष पर है.

कांग्रेस स्टार प्रचारक की लिस्ट

कुछ खबर यहां पढ़ें

कांग्रेस की सूची में एमपी से कोई नेता नहीं:कांग्रेस की कर्नाटक की प्रचारकों की सूची जारी होने के बाद बीजेपी ने उसे सियासत का मुद्दा बना दिया है. बीजेपी के प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने सवाल उठाया है कि हैरत की बात है कि कार्नाटक के विधानसभा चुनाव के लिए जारी हुई स्टार प्रचारकों की सूची में मध्यप्रदेश से कांग्रेस के एक भी दिग्गज नेता का नाम नहीं है. जबकि अन्य राज्यों के नाम शामिल किए गए हैं. हालांकि पलटवार में कांग्रेस की ओर से भी ये जवाब आया है कि चुनावी राज्य होने की वजह से नेताओं को कर्नाटक चुनाव में नहीं भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details