भोपाल। सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया अभिनीत वेब सीरीज तांडव विवादों में घिर गई है. अब इस वेब सीरीज पर रोक लगाने की मांग मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी की है. मुख्यमंत्री ने आज दिल्ली में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की. उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी सेंसर लगाने को लेकर चर्चा की.
केंद्रीय मंत्री से मिले शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दिल्ली में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई जा रही वेब सीरीज तांडव को लेकर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से तांडव पर तुरंत बैन लगाने की मांग की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगातार आ रही वेब सीरीज में आपत्तिजनक कंटेंट आ रहा है. लिहाजा इस पर भी सेंसर लगाया जाना चाहिए. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज के पहले प्रदेश के के कई मंत्री और नेता भी तांडव वेब सीरीज को बैन करने की मांग कर चुके हैं.
नरोत्तम मिश्रा ने वैधानिक कार्रवाई की कही बात
गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तांडव वेब सीरीज को लेकर सरकार के विधि विभाग को निर्देश दिए हैं कि इस फिल्म पर क्या वैधानिक कार्रवाई की जा सकती है,उस पर विचार करें. उन्होंने कहा है कि टुकड़े-टुकड़े गैंग की आदत बन गई है कि भारत माता और देश के बहुसंख्यक हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाना.
विश्वास सारंग ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री को लिखा पत्र
कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने भी इस पर आपत्ति जताते हुए वेब सीरिज पर रोक लगाने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है, वहीं उन्होंने अमेजॉन के सीईओ को भी मेल किया है.