भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दिल्ली में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर सिंधिया से मुलाकात की जानकारी दी है. शिवराज सिंह चौहान ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा सांसद बनने पर बधाई भी दी है. इस दौरान सिंधिया ने शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 30 लाख का चेक भी सौंपा. इस पर मुख्यमंत्री ने सिंधिया का धन्यवाद किया है.
CM शिवराज ने की ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मुलाकात, राज्यसभा सांसद बनने की दी बधाई - सीएम शिवराज
सोमवार को मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की, सीएम ने सिंधिया को राज्यसभा सांसद चुने जाने पर बधाई दी.
मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल का मंगलवार को विस्तार हो सकता है. शिवराज सिंह इसी सिलसिले में केंद्रीय नेतृत्व से मिलने दिल्ली दौरे पर हैं. सूत्रों के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच मंत्रिमंडल के विस्तार के संभावित नामों को लेकर चर्चा हुई है. मंत्रिमंडल विस्तार मंगलवार को हो सकता है. कांग्रेस से बीजेपी में आए सिंधिया समर्थक विधायकों को मंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है. बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में 22 विधायकों ने कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी ज्वॉइन कर ली है.