भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली दौरे पर हैं. दिल्ली में उन्होंने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात कर मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड गेहूं खरीदी और COVID-19 की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी.
दिल्ली दौरे पर सीएम शिवराज, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति सहित कई केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात - भोपाल न्यूज
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की. साथ ही केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौडा से मुलाकात कर मध्यप्रदेश में यूरिया का कोटा बढ़ाने का आग्रह किया.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली दौरे पर
सीएम ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर उनसे मध्य प्रदेश से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौडा से मिलकर मध्यप्रदेश में यूरिया का कोटा बढ़ाने का आग्रह किया. तो वहीं केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मध्य प्रदेश के बासमती चावल को GI दर्जा देने और प्रदेश में कृषि को और अधिक बढ़ावा देने को लेकर चर्चा की.
TAGGED:
भोपाल न्यूज