मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में बनेंगे रिंग रोड़, NHAI करेगा निर्माण, भारतमाला प्रोजेक्ट में शामिल होगा नर्मदा एक्सप्रेस-वे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) बुधवार शाम को दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister for Road Transport and Highways Nitin Gadkari) से मुलाकात की. इस दौरान मध्य प्रदेश सड़कों के आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में चर्चा की गई. बैठक में तय हुआ की 900 KM लंबे नर्मदा एक्सप्रेस-वे (Narmada Expressway) को भारतमाला प्रोजेक्ट (Bharatmala Project) का हिस्सा बनाया जाएगा.

CM Shivraj met Nitin Gadkari
नितिन गडकरी से मिले सीएम शिवराज

By

Published : Sep 23, 2021, 10:55 AM IST

Updated : Sep 23, 2021, 3:44 PM IST

दिल्ली/भोपाल।मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister for Road Transport and Highways Nitin Gadkari) के साथ बैठक की. बैठक में तय हुआ कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर जिलों में रिंग रोड का निर्माण नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) करेगा. इसके लिए प्रदेश सरकार जमीन उपलब्ध कराएगी. यह प्रोजेक्ट 1 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही नर्मदा एक्सप्रेस-वे (Narmada Expressway) को भारतमाला प्रोजेक्ट (Bharatmala Project) में शामिल करने की सहमति बनी.

सीएम शिवराज ने बताया कि चंबल अंचल (Chambal Zone) में बनने वाले अटल एक्सप्रेस-वे (Atal Expressway) के दोनों ओर इंडस्ट्रियल क्लस्टर (Industrial Cluster) निर्माण को लेकर चर्चा हुई. इसके साथ ही भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में रिंग रोड (Ring Road) निर्माण पर केंद्र से सहमति बनी है. प्रदेश के इन तीनों शहरों में रिंग रोड का निर्माण इंदौर के सुपर कॉरिडोर की तर्ज पर किया जाएगा, ताकि रिंग रोड के दोनों तरफ औद्योगिक गतिविधियां शुरू हो सके.

1 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स घोषणा

16 सितंबर को नितिन गडकरी इंदौर दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने 9,577 करोड़ रुपए लागत की 1,356 किलोमीटर लंबी 34 सड़क प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास किया था. उन्होंने मध्यप्रदेश में 1 लाख करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स की घोषणा की थी. उन्होंने बुधनी से जुड़े तीन नेशनल हाईवे (National Highway) को भी मंजूरी दी थी.

इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने कहा था कि केंद्र सरकार के सहयोग से हम प्रदेश को देश का लॉजिस्टिक कैपिटल बनाएंगे. बुधनी विधानसभा क्षेत्र तीन राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच है. यदि तीनों को जोड़ा जाए तो 92 किमी सड़क की जरूरत होगी. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि इस मार्ग को भी राष्ट्रीय राजमार्ग में जोड़ने की स्वीकृति प्रदान करें. सीएम शिवराज के कहने पर नितिन गडकरी ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी.

फिर दिल्ली दरबार में सीएम शिवराज! राज्य के लिए बजट की आस या नड्डा से मुलाकात के क्या हैं मायने?

10 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट होंगे शुरू

मध्य प्रदेश में इस साल 10 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू होंगे. एमपी सरकार की ओर से मुख्य सचिव इकबाल सिंह चौहान ने बैठक में कहा कि ये प्रोजेक्ट अगले दो वित्तीय वर्षों में पूरे किए जाएंगे. इस पर गडकरी ने कहा कि ये प्रोजेक्ट इसी साल शुरू किए जाएं. उन्होंने सेंट्रल रोड फंड से मध्यप्रदेश को 1500 करोड़ रुपए इसी सप्ताह रिलीज करने की स्वीकृति भी दी.

शिवराज ने बीजेपी अध्यक्ष नड्डा से की मुलाकात

मुख्यमंत्री शिवराज ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की. इस दौरान मध्यप्रदेश में सरकार के कामकाज को लेकर चर्चा हुई. बताया जाता है कि शिवराज ने चार दिन पहले नड्‌डा से मुलाकात करने का समय मांगा था. दोनों नेताओं के बीच सरकार और संगठन को लेकर चर्चा हुई है.

Last Updated : Sep 23, 2021, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details