भोपाल :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में कई सांसदों और विधायकों से मुलाकात की. इस मुलाकात को प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि, मुख्यमंत्री ने सांसदों और विधायकों से नगरीय निकाय चुनाव और नाराज नेताओं को साधने को लेकर चर्चा की है. ताकि आगामी नगरीय निकाय चुनाव में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो.
नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां तेज
मध्यप्रदेश में बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. इंदौर में हुई नई कार्यकारिणी की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. खासतौर पर आगामी नगरीय निकाय चुनाव पर रणनीति तैयार की गई. बैठक में यह भी तय किया गया है कि नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी के युवा चेहरों को ज्यादा मौका दिया जाएगा. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में कई सांसद और विधायकों से भी मुलाकात की. बताया जा रहा है कि सांसदों-विधायकों से नगरीय निकाय चुनाव को लेकर ही चर्चा की गई है. और पिछले नगरीय निकायों में मिले परिणामों को दोहराने पर रणनीति तैयार की गई है. बताया जा रहा है कि फरवरी के आखिरी सप्ताह तक नगरीय निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग कर सकता है.
नाराज नेताओं को साधेगी बीजेपी
ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद बीजेपी में भी भीतरघाती और नाराज नेताओं की फौज खड़ी हो गई है. कई नाराज नेता प्रदेश में हुए उपचुनाव के दौरान खुलकर सामने आ गए थे. इतना ही नहीं मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भी कई अनुभवी नेताओं की नाराजगी की खबरें सामने आई थी. ऐसे में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान बीजेपी कोई चूक नहीं करना चाहती है. बताया जा रहा है कि नाराज नेताओं को निगम मंडलों में पद देकर साधने की कोशिश की जाएगी, जिससे नगरीय निकाय चुनाव में किसी तरह की कोई गड़बड़ी का सामना बीजेपी को ना करना पड़े.