भोपाल। साल 2023 के विकास का रोडमैप तैयार करने और उस पर आगे बढ़ने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) सोमवार को मंत्रियों और तमाम अधिकारियों के साथ बैठक कर मंथन करेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नए साल की शुरुआत शिर्डी में साईं बाबा के दर्शन करने के साथ की(CM visited Shirdi). सीएम शिवराज ने शिर्डी से ही प्रदेश वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 2 जनवरी को मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे (CM Meeting With Officials). जहां 2023 के विकास के रोड मैप पर आगे बढ़ेगा.
साल भर का रोड मैप बनाया: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शिर्डी से जारी अपने बयान में कहा कि मैंने वर्ष 2023 के लिए विकास का रोडमैप तैयार कर लिया है. जिसे सोमवार को अधिकारियों के साथ साझा किया जाएगा. उस पर तेजी से काम शुरू किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी प्रगति और विकास की तरफ कदम बढ़ाएं, लेकिन केवल अपने लिए नहीं बल्कि अपने देश प्रदेश और समाज के लिए भी सोचे कि अपना सर्वश्रेष्ठ देकर अपने देश को कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है. उनका यह प्रयास मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का काम करेगा.